Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Jan, 2026 09:52 PM

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला शनिवार को जेजेपी के योद्धा कार्यक्रम में भिवानी पहुंचे। जेजेपी नेता मानेसर जमीन घोटाले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। पूर्व डिप्टी सीएम ने एचटेट एग्जाम को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन पर...
भिवानी (अशोक भारद्वाज) : पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला शनिवार को जेजेपी के योद्धा कार्यक्रम में भिवानी पहुंचे। जेजेपी नेता मानेसर जमीन घोटाले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। पूर्व डिप्टी सीएम ने एचटेट एग्जाम को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन पर घोटाले का आरोप लगाया।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मानेसर जमीन घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 37 लोगों पर धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार के जो आरोप तय किए गए हैं। यह कार्रवाई तो 11 साल पहले ही हो जानी चाहिए थी। फिर भी भारतीय कानून व्यवस्था के आभारी है, जिन्होंने अब इस कार्य को आगे बढ़ाया है। अब उम्मीद है कि कोर्ट जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा करेगा।
एचटेट एग्जाम को बताया घोटाला
दुष्यंत चौटाला ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) में 1250 अभ्यार्थियों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन द्वारा लाभ देकर पास किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो बगैर पर्ची-खर्ची की बात करती है। वहीं, दूसरी तरफ शिक्षा बोर्ड में ऐसे चेयरमैन की नियुक्ति कर रखी है, जो परीक्षा परिणाम में धांधली कर रहा है। उन्होंने भिवानी में एचटेट के घोषित परिणामों की आंसर सीट को डिस्टॉय कर दिया गया है। दुष्यंत ने इसे घोटाला बताते हुए कहा कि सीएम नायब सैनी की मामले में जवाबदेही है और इसकी सही से जांच करवानी चाहिए।
हरियाणा वालों को अयोग्य ठहरा रही सरकार
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर इस एचटेट की अनियमित्ता पर भाजपा सरकार एक्शन नहीं लेगी तो जेजेपी की लीगल टीम इसको लेकर कोर्ट में PIL डालने को मजबूर होगी। उन्होंने आंसर सीट जलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह इस घोटाले को छिपाने के लिए उठाया गया कदम है। दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि आज प्रदेश मे दूसरे राज्यों के युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में 4800 के लगभग पीएचडी व नेट अभ्यर्थी हरियाणा के थे, जिन्हे अयोग्य करार दे दिया गया और दूसरे राज्यों को नौकरी दी गई।
अजय चौटाला के बयान का समर्थन किया
अजय चौटाला के विवादित बयान को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज जेन-जी का समय है। आज हर बयान पब्लिक डोमिन में है। यदि इस प्रकार घोटाले होते रहे तो उनके खिलाफ आवाज उठाना किसी भी मायनों में गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि घोटाले की तरफ आवाज उठाने से रोकना चोरी नहीं सीना जोरी है। ऐसे में जननायक जनता पार्टी सीना जोरी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर वे सिरसा में तथ्यों सहित फैक्ट जनता के सामने रखेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)