हुड्डा ने सरकार को घेरा, बोले- वादे से मुकरी भाजपा, कौशल कर्मियों को हटाया

Edited By Isha, Updated: 22 Apr, 2025 03:54 PM

hooda surrounded the government

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि धोखा और वादा खिलाफी भाजपा की फितरत बन गई है। तीसरी बार सरकार बनाने के बावजूद भाजपा अपनी पुरानी आदत से बाज नहीं आई। अपने चुनावी वादे से मुकरते हुए

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि धोखा और वादा खिलाफी भाजपा की फितरत बन गई है। तीसरी बार सरकार बनाने के बावजूद भाजपा अपनी पुरानी आदत से बाज नहीं आई। अपने चुनावी वादे से मुकरते हुए सरकार ने कौशल कर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। हुड्डा ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे सभी सवा लाख कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान किया था।

इतना ही नहीं, भाजपा ने चुनाव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ झूठ भी फलाया था। उसने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कौशल निगम को खत्म करके सभी कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देगी, जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सभी कौशल कर्मियों को नियमित करने और उचित वेतन देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के वक्त कौशल कर्मी भाजपा के बहकावे में आ गए और वोट देकर उसकी सरकार बनवा दी।

उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होते ही भाजपा के झूठ की सच्चाई सबके सामने आ गई। अपने वादे से मुकरते हुए भाजपा ने सरकार बनते ही कौशल निगम कर्मियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया। एक-एक करके हर विभाग से सरकार ने कौशल निगम कर्मियों की छटनी शुरू कर दी है। इसके चलते बेरोजगार युवा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। आज तमाम कच्चे कर्मचारियों पर नौकरी जाने की तलवार लटकी हुई है। कच्ची नौकरी और न्यूनतम वेतन के सहारे गुजर-बसर कर रहे कर्मियों के सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!