हरियाणा के इस जिले में हिंदू संगठन ने क्रिसमस कार्यक्रम में किया हंगामा, मंच पर चढ़ पढ़ी हनुमान चालीसा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Dec, 2024 06:40 PM

hindu organization created ruckus in christmas program in rohtak

बुधवार को रोहतक की गोहाना रोड स्थित शिव धर्मशाला में क्रिसमस कार्यक्रम में बवाल हो गया। हिंदू संगठनों ने मंच पर चढ़ हनुमान चालीसा पढ़ दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।

हरियाणा डेस्कः बुधवार को रोहतक की गोहाना रोड स्थित शिव धर्मशाला में क्रिसमस कार्यक्रम में बवाल हो गया। मंच लगाने के बाद कुर्सियां भी बिछाई जा चुकी थी। ईसाई धर्म को मानने वाले लोग भी पहुंच चुके थे। इसमें WWE के रेसलर द ग्रेट खली को भी बुलाया गया था।

कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े लोग वहां पहुंच गए। हंगामा कर दिया कि यहां पर क्रिसमस के बहाने धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस मनाना है तो चर्च में मनाते। इसके बाद बजरंग दल ने क्रिसमस के मंच पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इसके बाद क्रिसमस के लिए जुटे लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया। बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों को पुलिस को बुलानी पड़ गई। हालांकि हंगामे के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। हिंदू संगठनों के विरोध ने कार्यक्रम की जगह से कुछ दूरी पर होटल में रुके खली भी वहां से लौटा दिया।

लोगों को बीमारी के नाम पर किया जा रहा गुमराहः हिंदू संगठन

विरोध करने पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी अनुभूतता सूर्यवंशी ने कहा कि हर धर्म के व्यक्ति को अपने प्रभु का जन्मदिन मनाना चाहिए। मगर, शिव धर्मशाला में जो कार्यक्रम किया जा रहा था, उसमें लोगों को बीमारियों और रुपयों का लालच देकर धर्मांतरण किया जाना था, जिसका शांतिपूर्ण ढंग से विरोध किया गया। इसके अलावा भाट समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज ने कहा कि लोगों को बीमारी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।

कोई धर्म परिवर्तन नहीं कर रहे थेः ईसाई मिशनरीज के अनुयायी

वहीं, ईसाई मिशनरीज के अनुयायी राकेश ने कहा कि हम क्रिसमस पर कार्यक्रम कर रहे थे, लेकिन बजरंग दल वालों ने रोक दिया। हम परमेश्वर का वचन सुनाते हैं कि कोई बीमार है, परेशान है, दबा-कुचला है तो वह प्रभु के राज्य में आए और अनंत राज्य का वारिस हो। यहां पर कोई धर्म परिवर्तन नहीं कर रहे थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!