Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Jul, 2025 04:33 PM

जींद के गोहाना रोड पर निडानी गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद के गोहाना रोड पर निडानी गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार की टांग कटकर अलग हो गई, और कार सड़क किनारे खाई में गिरकर दो पेड़ों को तोड़ते हुए पलट गई। कार और बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गए।
ग्रामीणों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह खाई में कई पलटे खाते हुए गिरी। हादसे का कारण कार चालक की अत्यधिक गति और संभवतः नशे में होना बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।एएसआई सुल्तान सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची। बाइक सवार को गंभीर हालत में जींद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की आयु 50 वर्ष से अधिक थी और वह जींद से गोहाना की ओर जा रहा था। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और उनकी शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)