Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Oct, 2025 05:00 PM

हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाया है।
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। भिवानी जिले के गांव दुल्हेड़ी में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में अपग्रेड करने और पलवल जिले के गांव खिल्लूका में नया उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार लोगों को सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। इन केंद्रों के लिए स्टाफ भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आवश्यक दवाओं और उपकरणों की खरीद पर भी जोर दे रहा है, ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को उसके घर के नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच मजबूत हो सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)