Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 May, 2025 07:51 AM

सेक्टर-50 थाने में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां दंपत्ति के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करा रही महिला पुलिसकर्मी को एक महिला एडवोकेट ने पीट दिया। आरोप है कि उसने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता भी की।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-50 थाने में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां दंपत्ति के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करा रही महिला पुलिसकर्मी को एक महिला एडवोकेट ने पीट दिया। आरोप है कि उसने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता भी की। इस पर सेक्टर-50 थाना पुलिस ने हैड कांस्टेबल की शिकायत पर महिला एडवोकेट के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, एक दंपत्ति का महिला थाना सेक्टर-51 में दहेज का मामला चल रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के लिए महिला थाना पुलिस ने उन्हें बुलाया था ताकि उनकी काउंसलिंग की जा सके। इस दौरान महिला का पति अपने साथ महिला वकील को भी लेकर आया था। थाने में काउंसिलंग के बाद जब दोनों पक्ष बाहर निकले तो उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और झगड़ा होने लगा। इस पर सेक्टर-51 थाना पुलिस ने सेक्टर-50 थाना पुलिस को इस हंगामे की सूचना दी। मौके पर पहुंची सेक्टर-50 थाना पुलिस ने दंपत्ति को पुलिस पीसीआर में बैठा लिया और थाने ले जाने लगी। इस दौरान महिला वकील भी उनके साथ थाने जाने के लिए कहने लगी, लेकिन सेक्टर-50 थाना पुलिस ने उन्हें साथ ले जाने से मना कर दिया।
दंपत्ति को लेकर थाने पहुंची सेक्टर-50 थाना पुलिस अभी दंपत्ति से बात कर रही थी कि महिला वकील भी थाने पहुंच गई। थाने पहुंचते ही महिला वकील ने अपने मुवक्किल की पत्नी से झगड़ा करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी बीच बचाव के लिए आए, लेकिन महिला वकील ने हैड कांस्टेबल से झगड़ा करते हुए न केवल अभद्रता की बल्कि मारपीट भी शुरू कर दी। महिला वकील ने हैड कांस्टेबल को देख लेने की भी धमकी दी। जिसके बाद हैड कांस्टेबल ने थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक, महिला वकील को केस महिला वकील को मामले की जांच में शामिल कर जमानत पर छोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।