News Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें 24 जनवरी की अहम खबरें, जानिए आज क्या रहा हरियाणा में खास

Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Jan, 2025 08:19 PM

haryana top 10 read big news of haryana 23 january in one click in hindi

हरियाणा में 25 और 26 जनवरी को राज्य डाटा सेंटर की ओर से पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा। इसके चलते सरल और पीपीपी से संबंधिक सभी ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें...

डेस्कः हरियाणा में 25 और 26 जनवरी को राज्य डाटा सेंटर की ओर से पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा। इसके चलते सरल और पीपीपी से संबंधिक सभी ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। इसको लेकर डीआईओ सिकंदर ने बताया कि हरियाणा राज्य डाटा सेंटर की ओर से 25 और 26 जनवरी को पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा।

हरियाणा वासी आज ही निपटा ले ये सारे काम... 2 दिन रहेगी बंद ये सेवाएं

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हरियाणा में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के कैशलेस निशुलक इलाज के लिए शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

हरियाणा में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मिलेगा लाखों रूपये का कैशलेस इलाज, DGP ने की समीक्षा

भारतीय जनता पार्टी ने संगठन का विस्तार करते हुए शुक्रवार को हिसार जिले के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की है। जिनमें 10 मंडल आदमपुर, उकलाना, भनभौरी, खेड़ी चौपटा, नारनौंद, सिसाय, बास, सोरखी, स्याहड़वा और अर्बन हैं। यह सूची भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने जारी की है। 

भाजपा ने हिसार जिले के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों की सूची की जारी, जानिए किसे मिला मौका

अब जो वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेता था या फिर चालान काटने के बाद बेपरवाह हो जाता था। अब उन वाहन चालकों के लिए यह खबर काफी अहम है। अगर चालान काटने के 90 दिन के भीतर अपने चालान नहीं भरा तो आपका वहां डिटेन हो सकता है। यह जानकारी यमुनानगर ट्रैफिक इंचार्ज कुशल पाल राणा ने दी। 

गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान! 90 दिन में चालान नहीं भरा तो मिलेगी ऐसी सजा

हरियाणा में भाजपा की नायब सरकार के बेमिसाल 100 दिन पूरे हो रहे हैं। बेमिसाल हम इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि इन 100 दिनों में जिस तरह के बड़े फैसले लेकर हर वर्ग को राहत दी है, वैसी मिसाल हरियाणा की राजनीति में पहले कभी नहीं मिलती। नायब सरकार की किताब खुली है और 100 दिनों में हर पर का हिसाब जनता के सामने है। युवा, किसान, महिलाएं, कर्मचारी, शहर, गांव, कस्बे,  ऐसा कोई वर्ग और क्षेत्र नहीं जिसके लिए भाजपा की नायब सैनी सरकार ने काम ना किया हो। 

हर वर्ग के चहेते बने नायब सैनी, 'नायाब सरकार' के 100 दिनों की खुली किताब

अगर आप हरियाणा से महाकुंभ स्‍नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों का टाइमटेबल बदला है और कई के स्‍टेशन में परिवर्तन किया गया है। या‍त्री परेशानी से बचने के लिए घर से निकलने से पहले शेड्यूल जरूर देखें।

हरियाणा से महाकुंभ जाने वालों ध्‍यान दो, कुछ ट्रेनें का रूट बदला, जानें शेड्यूल

गणतंत्र दिवस और प्रयागराज कुम्भ को लेकर जिला पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम लगातार एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है। डॉग स्क्वायड व मेटल डिटेक्टर के जरिए रेलवे स्टेशन पर चप्पे चप्पे पर चैकिंग की जा रही है। कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी‌ , इसलिए हर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाता है। 

हरियाणा में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर , इस रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी

पलवल जिले में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जहां कलयुगी मामी ने पांच वर्षीय बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। यह दिल दहलाने वाली घटना हथीन उपमंडल के गांव खिल्लूका का है। मृतक बच्ची के ताऊ सद्दाम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला हम सिरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

कलयुगी मामी ने की बच्ची की हत्या, पता ना चले इसलिए शव रजाई में दबाया... इलाके में सनसनी

आईआईटीएन बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह अपने बयानों से नहीं, बल्कि अपने बदले हुए लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। लंबे बाल, घनी मूंछ और दाढ़ी में नजर आने वाले बाबा ने शुक्रवार को अपने नए लुक के साथ वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने क्लीन शेव कर ली है और मूंछें भी कटवा दी हैं। हालांकि उन्होंने अपने लंबे बाल बरकरार रखे हैं और सिर पर लाल रंग की पगड़ी पहनी हुई है।

IIT Baba अभय सिंह का ये नया Look आपको भी कर देगा हैरान, पहचानना हुआ मुश्किल

हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर आई है। हरियाणा सरकार ने फैमिली ID में नया ऑप्शन जोड़ने का फैसला लिया है। फैमिली ID के द्वारा ही सभी सरकारी योजनओं का लाभ मिल रहा है। अब हरियाणा सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र में विशेष रूप से ग्रहणियों और बेरोजगार युवाओं के लिए नया ऑप्शन जोड़ा जाएगा। 

हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने फैमिली ID को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!