हरियाणा में बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, इस कार्ड के जरिए कर सकेंगे यात्रा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Apr, 2025 02:09 PM

haryana senior citizen card in ncmc elderly people get this benefit

हरियाणा रोडवेज विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड में बदलाव किया है। अब रोडवेज द्वारा जारी किए जाने वाले सीनियर सिटीजन कार्ड को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के रूप में अपडेट किया जाएगा।  इस नई व्यवस्था के तहत सीनियर सिटीजन को अपना कार्ड बनवाने के...

डेस्कः हरियाणा रोडवेज विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड में बदलाव किया है। अब रोडवेज द्वारा जारी किए जाने वाले सीनियर सिटीजन कार्ड को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के रूप में अपडेट किया जाएगा।  इस नई व्यवस्था के तहत सीनियर सिटीजन को अपना कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

NCMC कार्ड बनने के बाद वरिष्ठ नागरिक इस एक ही कार्ड से यात्रा के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के फायदा प्राप्त कर सकेंगे। दरअसल, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड एक ऐसा इंटरऑपरेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड है, जिसे पूरे देश में यात्रा, खुदरा खरीदारी और टोल भुगतान जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कार्ड भारत सरकार की 'वन नेशन वन कार्ड' पहल के अंतर्गत लॉन्च किया गया है।
 
सोनीपत में 6 हजार से अधिक सीनियर सिटीजन कार्ड जारी

सोनीपत जिले में सोनीपत और गोहाना में 2 प्रमुख बस डिपो संचालित हैं। इन डिपो से प्रतिदिन हजारों यात्री विभिन्न मार्गों पर यात्रा करते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं। वर्तमान में रोडवेज विभाग द्वारा जिले में 6 हजार से अधिक सीनियर सिटीजन कार्ड जारी किए गए हैं। अब इन सभी कार्ड धारकों के कार्ड को नए NCMC प्रारूप में बदला जाएगा। इसके साथ ही नए आवेदकों को शुरुआत से ही NCMC कार्ड प्रदान किए जाएंगे।

एनसीएमसी कार्ड के अनेक फायदे

  • यह एक संपर्क रहित कार्ड है, जो EMV चिप तकनीक पर आधारित है।
  • इससे केशलैस भुगतान सुरक्षित और आसान हो जाता है।
  • इस कार्ड का उपयोग मेट्रो, बस, लोकल ट्रेन, टोल प्लाजा, पार्किंग शुल्क और विभिन्न खुदरा दुकानों पर भुगतान के लिए किया जा सकता है।
  • सार्वजनिक परिवहन या अन्य सेवाओं के लिए भुगतान कर सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होः एसएस 

इसको लेकर सोनीपत बस डिपो के एसएस सुरेन्द्र ने बताया कि सोनीपत बस डिपो से लगभग 6 हजार सीनियर सिटिजन कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!