Haryana: रिश्वत के केस में 11 साल बाद ऐसे बरी हुए SDO और JE, मांगे थे बस 5 हजार रूपए

Edited By Isha, Updated: 17 Jan, 2025 10:05 AM

haryana sdo and je acquitted in bribery case after 11 years

अदालत ने लगभग 11 साल पुराने रिश्वत मांगने के एक मामले में नहर विभाग के एक जेई और एसडीओ को शक का लाभ देते हुए आरोपमुक्त कर दिया है। इन दोनों पर एक ठेकेदार से पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप था। इस बारे में ठेकेदार

कैथल: अदालत ने लगभग 11 साल पुराने रिश्वत मांगने के एक मामले में नहर विभाग के एक जेई और एसडीओ को शक का लाभ देते हुए आरोपमुक्त कर दिया है। इन दोनों पर एक ठेकेदार से पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप था। इस बारे में ठेकेदार गांव कौलेखां निवासी सुरेंद्र सिंह ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो अंबाला में मुकदमा दर्ज करवाया था। बचाव पक्ष की ओर से जेई बलवंत सिंह की पैरवी एडवोकेट सचिन जैन और एसडीओ बलजीत सिंह की पैरवी एडवोकेट मंदीप सिंह ने की।

केस के मुताबिक शिकायतकर्ता ठेकेदार ने शेरगढ़-गुहणा लिंक चैनल 1 का काम लिया हुआ था। यह काम पूरा करके उसने वर्ष 2013 में विभाग को दे दिया, जिसकी 4.50 लाख रुपये राशि उसे मिल गई थी। इसी काम की फाइनल पेमेंट लगभग एक लाख रुपये बकाया पड़ी थी। आरोप था कि इसके लिए ठेकेदार जेई बलवंत सिंह को मिला। जेई ने उसे एसडीओ बलजीत सिंह से मिलने को कहा। एसडीओ ने कहा कि यह राशि भुगतान करवाने के लिए पांच से छह हजार रुपये लगेंगे। एसडीओ ने पांच हजार लेकर उसे अपने दफ्तर बुलाया। इस बात की शिकायत ठेकेदार ने इंस्पेक्टर विजिलेंस कैथल को कर दी।

 उसने इंस्पेक्टर को 500-500 रुपये के 10 नोट पेश कर दिये। विजिलेंस ने रेडिंग पार्टी तैयार की और बलवंत सिंह को ठेकेदार से पांच हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पर विजिलेंस ने एफआइआर दर्ज करके उसे और एसडीओ को गिरफ्तार कर लिया। एडीजे अमित गर्ग ने दोनों आरोपितों को शक का लाभ देते हुए बरी कर दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!