Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Aug, 2025 07:39 PM

हरियाणा में डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मी अब केवल आपात स्थितियों में ही नहीं, बल्कि स्वच्छता अभियान में भी योगदान देंगे। मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने
कैथल : हरियाणा में डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मी अब केवल आपात स्थितियों में ही नहीं, बल्कि स्वच्छता अभियान में भी योगदान देंगे। मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने कैथल जिला सचिवालय में आयोजित हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान की बैठक के दौरान यह पहल शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि डायल-112 की टीमें गांव और शहरों में लगातार गश्त करती हैं। ऐसे में यदि उन्हें अपने मार्ग में कहीं गंदगी या अव्यवस्था दिखाई देती है तो वे तुरंत संबंधित ग्राम पंचायत या नगर परिषद को इसकी जानकारी देंगे। इससे सफाई व्यवस्था और अधिक प्रभावी हो सकेगी।
ट्रांसफार्मरों के पास रखनी होगी सफाई
बैठक में उन्होंने बिजली निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मरों और कार्यालय परिसरों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। वहीं शराब ठेकों और आसपास लगने वाली रेहड़ियों से फैलने वाली गंदगी पर भी नियंत्रण के लिए विशेष कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)