Edited By Manisha rana, Updated: 13 Sep, 2022 03:06 PM

आए दिन देश व प्रदेश की बेटियां नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जहां गोहाना उपमंडल के गांव बुसाना की बेटी किरण राठी ने जज की परीक्षा पास करके छोटे ...
गोहाना (सुनील जिंदल) : आए दिन देश व प्रदेश की बेटियां नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जहां गोहाना उपमंडल के गांव बुसाना की बेटी किरण राठी ने जज की परीक्षा पास करके छोटे कस्बों की बेटियों के सामने एक नया उदाहरण पेश किया है। बताया जा रहा है कि किरण राठी राजस्थान राज्य की स्थानीय अदालत की जज के तौर पर नियुक्त हुई है। इस मौके पर आस पास के गांव के ग्रामीणों के अलावा बरोदा हलके से कांग्रेस पार्टी के विधायक इंदुराज नरवाल भी पहुंचे।
वहीं गांव वालों की तरफ से इस स्वागत को देखते हुए किरण मंच पर बोलते हुए भावुक हो गई। किरण ने बताया कि उनके दादा हरिसिंह राठी जो कि हैडमास्टर थे। उनका सपना हमेशा उन्हें जज बनने का ही था। उन्होंने कभी दूसरे क्षेत्र में कैरियर बनाने की बात ही नहीं की। पिता हरदयाल राठी व ताउ महीपाल राठी ने उनको आगे बढने के लिए प्रेरित किया तो वह आज इस मुकाम को हासिल करने में सफल रही। किरण एलएलबी करने के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मशहूर वकील इंटरनशिप कर रही थी तो उस समय केस किरण के नाम से ही लगते थे और किरण के मन में उसी समय यह बात घर कर गई कि टेबल की इस ओर नहीं बल्कि उधर खडा होना चाहिए। यह सपना आंखों में बसा नहीं बल्कि किरण को जगाता रहा और उसी सपने को जीने की ठान ली। किरण ने एक साल तक बाहरी दुनिया से नाता तोड कर केवल ज्यूडसरी की तैयारी में खुद को झोंक दिया और हाल ही में आए परिणाम में राजस्थान राज्य की स्थानीय अदालत की जज के तौर नियुक्त हुई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)