Weather News: हरियाणावासी कर लें तैयारी! इस दिन होगा हाड़ कपाने वाली ठंड से सामना

Edited By Isha, Updated: 03 Dec, 2024 11:57 AM

haryana residents will have to wait longer for the shivering cold

हरियाणा में सुबह और शाम को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है, लेकिन दिन के समय गर्मी महसूस हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में सभी मैदानी राज्यों में हरियाणा, एनसीआर- दिल्ली में ठंड तेज हो जाएगी।

हिसार: हरियाणा में सुबह और शाम को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है, लेकिन दिन के समय गर्मी महसूस हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में सभी मैदानी राज्यों में हरियाणा, एनसीआर- दिल्ली में ठंड तेज हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रमोहन ने बताया कि दिसंबर महीने के पहले पखवाड़े में बारिश की कोई संभावना नहीं है।
 
पिछले साल नवंबर महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई थी। लेकिन अबकी बार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह हल्की बर्फबारी हो रही है। वहीं हरियाणा- एनसीआर क्षेत्र में बारिश नहीं होने से ठंड भी उतनी नहीं हुई जितनी आमतौर पर देखने को मिलती है और तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है।
 
हरियाणा वासियों को अभी कंपकंपाती ठंड के लिए और इंतजार करना होगा। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय तो हो रहा है लेकिन उनके बीच ज्यादा अंतराल नहीं है। जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ के बीच का अंतराल बढ़ता है तो ठंड अपने तेवर दिखा सकती है।

अबकी बार दिसंबर के महीने के पहले पखवाड़े में तीन चार कमजोर विक्षोभ सक्रिय जरूर होंगे, जिससे ठंड में हल्का इजाफा देखने को मिलेगा। उसके बाद दूसरे सप्ताह से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा और पूरे इलाके में कंपकपाती ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!