Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Feb, 2025 03:08 PM

गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) गृह मंत्रालय द्वारा क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) की मासिक रैंकिंग में हरियाणा पुलिस ने वर्ष 2024 में 10वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
चंडीगढ़ : गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) गृह मंत्रालय द्वारा क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) की मासिक रैंकिंग में हरियाणा पुलिस ने वर्ष 2024 में 10वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीते 17 महीने में 10 बार NCRB की मासिक रैकिंग में हरियाणा पुलिस प्रथम स्थान पर रही।
राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक शिवास कविराज ने बताया कि मासिक रैंकिंग में विभिन्न मापदंडों पर प्रदेश पुलिस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हरियाणा पुलिस ने अगस्त व सितंबर-2024 में 99.99% स्कोर के साथ देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। जबकि अन्य माह में हरियाणा पुलिस ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)