Edited By Isha, Updated: 25 Mar, 2025 11:29 AM

फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में ग्रीनफील्ड पुलिस द्वारा एक ब्रेजा कार से डेढ़ करोड़ रुपए कैश बरामद किए जाने का मामला सामने आया है। थाना सूरजकुंड पुलिस के मुताबिक भारी मात्रा में कैश को ले
फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में ग्रीनफील्ड पुलिस द्वारा एक ब्रेजा कार से डेढ़ करोड़ रुपए कैश बरामद किए जाने का मामला सामने आया है। थाना सूरजकुंड पुलिस के मुताबिक भारी मात्रा में कैश को ले जा रहे कार सवार दो युवकों को पुलिस ने संतोषजनक जवाब न देने पर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और मौके पर इनकम टैक्स अधिकारियों को भी बुला लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर में कैश किसका था और किस लिए ले जाया जा रहा था।
सूरजकुंड स्थित ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी डेढ़ करोड़ रुपए को मशीनों से गिना जा रहा है। ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र गुप्ता द्वारा दिए गए आदेशों के चलते आनंदपुर चौक पर पुलिस ने रूटीन चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी कि तभी दिल्ली की ओर से एक ब्रेजा गाड़ी आई और जब गाड़ी में तलाशी ली गई तो गाड़ी में डेढ़ करोड़ रुपए कैश मिला।
गाड़ी में मौजूद दोनों युवकों से जब इतने कैश को गाड़ी में लेकर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके चलते उन्होंने गाड़ी में रखे कैश और गाड़ी को जप्त करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में लिया और उसकी जानकारी अपने थाना सूरजकुंड के एसएचओ पहलाद सिंह और उच्च अधिकारियों को दी गई।
वहीं दोनों युवकों से सिर्फ शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि वह गुरुग्राम से इस कैश को लेकर नोएडा के लिए चले थे। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स के अधिकारियों को बुला लिया गया है और अब इनकम टैक्स के अधिकारी इस कैश को लेकर जांच कर रहे हैं और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर भारी मात्रा में ले जाया जा रहा पैसा आखिर किसका था और किस मकसद से ले जाया जा रहा था।