Edited By Saurabh Pal, Updated: 14 Aug, 2023 11:25 AM

पंजाब के जालंधर में आयोजित नॉर्थ जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडलों की झड़ी लगा दी। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल सहित कुल 9 मेडल जीते हैं।
रोहतकः पंजाब के जालंधर में आयोजित नॉर्थ जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडलों की झड़ी लगा दी। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल सहित कुल 9 मेडल जीते हैं। 10 असगस्त से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मेधावी नागर ने अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स में गोल्ड जीता है। इसके अलावा आर्यन सपिया और अनमोल खरब ने अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता है।
वहीं रिद्धि कौर तूर और अक्षित महाजन ने मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीता व मयंक राणा और सनी नेहरा ने अंडर-19 बॉयज डबल्स में सिल्वर जीता। अनमोल ने महिला एकल में रजत पदक तथा अंकित माली ने अंडर-19 बॉयज सिंगल्स में सिल्वर जीता। आफरीन बिश्नोई और चितवन खत्री ने अंडर-19 गर्ल्स डबल्स में गोल्ड जीता। रवि ने पुरुष एकल में स्वर्ण और भरत राघव ने पुरुष एकल में रजत पदक जीता। देविका सिहाग और रिद्धि कौर तूर ने महिला युगल में स्वर्ण पदक जीता है।
हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान पूर्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहे देवेंद्र सिंह तथा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विजेता रहे बैडमिंटन खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताई की इंटरनेशनल और नेशनल स्पर्धाओं में ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर विदेशों में भारत का नाम रोशन करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)