Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Oct, 2025 02:45 PM

पानीपत शहर के हरी नगर कच्ची फाटक इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पांच वर्षीय बच्चे की उल्टी और दस्त के कुछ ही घंटों बाद मौत हो गई।
पानीपत: शहर के हरी नगर कच्ची फाटक इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पांच वर्षीय बच्चे की उल्टी और दस्त के कुछ ही घंटों बाद मौत हो गई। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान विजय के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नरसा नगला निवासी रजनेश कुमार का बेटा था। रजनेश पिछले 3 सालों से पानीपत में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।
परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10 बजे विजय को अचानक उल्टी शुरू हुई और कुछ देर बाद दस्त भी लग गए। जब उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी, तो रात करीब 3 बजे उसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
विजय की मौसी नन्ही ने बताया कि वह पूरे परिवार का सबसे लाडला था। उसकी अचानक मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं उसकी बहन बार-बार उसे वापस बुला रही है।
मौत का कारण बताएगी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
परिजनों ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराने का निर्णय लिया है। डॉक्टरों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।