Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Mar, 2025 02:43 PM

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने इंद्री अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गेहूं का सीजन शुरू हो चुका है। 22 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद का कार्य शुरू हो जाएगा।
इंद्री (मेन पाल) : कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने इंद्री अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया और मंडी में पड़ी सरसों का मौचर भी चैक कर खरीद शुरू करवाई। इसके अलावा मंडी में साफ सफाई को लेकर मंडी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि गेहूं का सीजन शुरू हो चुका है। 22 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद का कार्य शुरू हो जाएगा। जल्द से जल्द जो भी मंडी की समस्या है उसको दुरुस्त करवाए। ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
किसानों को सरसों बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न होः कृषि मंत्री
इस दौरान कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आज रादौर, लाडवा और इंद्री कई मंडियों का दौरा किया, ताकि किसानों को सरसों बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। मंडी में जाकर सरसों का मोचर चेक किया और खरीद भी शुरू करवाई गई। साथ में मंत्री ने मंडी में सफाई वयस्था को लेकर मंडी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि किसानों को मंडी में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी न हो।
कृषि मंत्री का विपक्ष पर निशाना
बजट पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम बोलने का है जो बजट पेश किया गया। इस बजट में सभी गरीब-अमीर किसान व्यापारी को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)