Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Jan, 2025 07:51 PM
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर चरखी दादरी के गांव कलाली में ओलंपियन व ध्यानचंद खेल अवार्डी मनु भाकर के नौनिहाल में पहुंचे। जहां उन्होंने बीते दिनों हुई मनु भाकर के नानी व मामा की मौत मामले में परिजनों से मुलाकात की।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर चरखी दादरी के गांव कलाली में ओलंपियन व ध्यानचंद खेल अवार्डी मनु भाकर के नौनिहाल में पहुंचे। जहां उन्होंने बीते दिनों हुई मनु भाकर के नानी व मामा की मौत मामले में परिजनों से मुलाकात की। मंत्री ने मनु भाकर की मां सुबेधा से बातचीत करते हुए ठोस कार्रवाई बारे एसपी को फोन करके निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि परिवार को पूरा न्याय मिलेगा।
मंत्री राजेश नागर ने गांव बलाली में मनु भाकर के नौनिहाल के घर पहुंचे और मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में जल्दी ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में राशन वितरित किया जाएगा। सरकार द्वारा इसको लेकर नई पाॅलिसी भी बनाई जा रही है। वहीं उपभोक्ता के मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद ही राशन देने का प्रावधान शुरू हो जाएगा।
मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा में बीपीएल कार्डों की जांच करवाई जाएगी। इसके लिए जांच कमेटियां बनाई जाएंगी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर करवाई जाएगी। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा की दिल्ली में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। केजरीवाल दिल्ली की जनता से किए वायदों को पूरा नही कर पा रहें हैं और वहीं कांग्रेस का भी सूपड़ा साफ होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)