Haryana: नम आंखों से सिपाही संदीप को दी गई अंतिम विदाई, शराब तस्करों ने की हत्या

Edited By Parminder Kaur, Updated: 30 Sep, 2024 10:09 AM

haryana last farewell to constable sandeep with tearful eyes

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना स्थित गांव मदीना के निवासी सिपाही संदीप की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दिल्ली के नांगलोई में शराब तस्करों द्वारा कुचलकर मारने की घटना सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, संदीप ने दिल्ली में नाके पर शराब तस्करों...

हरियाणा डेस्क. हरियाणा के सोनीपत के गोहाना स्थित गांव मदीना के निवासी सिपाही संदीप की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दिल्ली के नांगलोई में शराब तस्करों द्वारा कुचलकर मारने की घटना सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, संदीप ने दिल्ली में नाके पर शराब तस्करों की गाड़ी रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद तस्करों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर उन्हें लगभग 10 मीटर तक घसीटा। संदीप का अंतिम संस्कार रविवार को गांव में पुलिस सम्मान के साथ किया गया। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari

संदीप ने 2018 में दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के बाद से अपनी ड्यूटी को निष्ठा से निभाया। उनकी चार साल पहले शादी हुई थी और उनके तीन साल का एक बेटा है। संदीप अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे, जबकि उनकी माता का कई साल पहले निधन हो चुका था। उनके पिता ने दूसरी शादी की है और एक बहन भी है।

PunjabKesari

परिजनों ने बताया कि उन्हें तड़के तीन बजे कॉल आई थी, जिसमें संदीप की मौत की जानकारी दी गई। संदीप की इस दुखद मृत्यु की खबर मिलते ही उनके घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। संदीप की मौत ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव को गहरे दुख में डाल दिया है। पुलिस और प्रशासन ने आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!