Edited By Deepak Paul, Updated: 05 Feb, 2019 10:18 AM
वर्ल्ड कैंसर-डे पर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा है कि मौजूदा समय में कैंसर का इलाज संभव है। इसलिए सभी को विशेष ध्यान देने और अधिक जागरूक होने की जरूरत है
चंडीगढ़(ब्यूरो): वर्ल्ड कैंसर-डे पर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा है कि मौजूदा समय में कैंसर का इलाज संभव है। इसलिए सभी को विशेष ध्यान देने और अधिक जागरूक होने की जरूरत है जिससे बीमारी का प्रारंभिक चरणों में पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि कैंसर की रोकथाम के लिए अच्छी जीवनशैली को अपनाएं, पौष्टिक आहार लें और नियमित जांच करवाएं। अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा प्रथम ऐसा राज्य है, जिसमें कैंसर पीड़ितों की सूची तैयार की गई है ताकि मरीजों का पता लगाकर चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाई जा सकें।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंधन निदेशक अमनीत पी.कुमार ने कहा है कि मौजूदा समय में कैंसर बीमारी बढ़ रही है और यह खान-पान से सीधी प्रभावित होती है। इसलिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। महिलाओं के लिए भी विशेष चैकअप की व्यवस्था है।