सीएम सैनी ने किया ऐलान, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द होंगे चुनाव, असंध बनेगा जिला

Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Aug, 2024 10:34 PM

haryana gurdwara management committee elections will be held soon

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सिख समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वोटर लिस्ट में अधिक से अधिक नाम दर्ज करवाए। प्रदेश सरकार द्वारा पहले नाम दर्ज करवाने के लिए ली जाने वाली 100 रुपये की फीस को अब खत्म...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सिख समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वोटर लिस्ट में अधिक से अधिक नाम दर्ज करवाए। प्रदेश सरकार द्वारा पहले नाम दर्ज करवाने के लिए ली जाने वाली 100 रुपये की फीस को अब खत्म कर दिया है। वोट बनवाने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई कानूनी अड़चन नहीं आई तो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव शीघ्र ही करवाए जाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने असंध को जिला बनाने का भी आश्वासन देते हुए कहा कि इसके लिए मंत्रिमण्डल की एक सब-कमेटी गठित की गई है। नियम पूरे होंगे तो असंध को जिला बनाया जाएगा।

सीएम सैनी आज अपने निवास स्थान संत कबीर कुटीर पर सरदार जगदीश सिंह झींडा के नेतृत्व में आए सिख समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम अपने गुरु साहिबान की शिक्षाओं को नई पीढिय़ों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनकी स्मृतियों को सहेजकर रखने के लिए जितना काम किया जाए, कम है। हमारे गुरु साहिबान ने सदभाव, सहनशीलता, भाईचारे और आपसी प्रेम का जो रास्ता दिखलाया है, हम उसे अपने जीवन में उतारें। यही मानव कल्याण का मूल मंत्र है और गुरुओं के प्रति यही हमारी सच्ची श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि गुरुओं के आशीर्वाद से ही आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

सिख समुदाय बहादुर, सनातन धर्म की रक्षा के लिए कटाया सिर: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख समुदाय बहादुर है, जिसने सनातन धर्म की रक्षा के लिए सिर कटा दिए, लेकिन झुके नहीं। इस कौम की कुर्बानियों और वीरता पर सभी भारतवासियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि इस समुदाय के वीर सूरमाओं ने महान गुरुओं के आदर्शों और सिद्धान्तों पर चलते हुए देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। ऐसे बहादुर समुदाय के बीच आज अपने आप को पाकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सीएम सैनी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने पहली बार गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाओं को पूरे विश्व में प्रचारित-प्रसारित किया है। इसके अलावा करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बनवाने का काम किया है।

चिल्ला साहिब में पड़े थे गुरु नानक देव जी के चरण: सीएम सैनी

गुरु नानक देव जी के पवित्र चरण सिरसा के गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में पड़े थे और उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार द्वारा गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब को जमीन दी गई है। पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की याद में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की पहल की है। इस अवसर पर सिख समाज के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सैनी के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय, सरदार करनेल सिंह निमनाबाद, सरदार दलजीत सिंह बाजवा, सरदार जसबीर सिंह खालसा भी उपस्थित रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!