हरियाणा के इस किसान ने भैंसों के लिए बनवा दिया स्पेशल रूम, AC से लेकर सबकुछ है कमरे में....

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Jul, 2025 10:17 PM

haryana farmer built special room for buffaloes ac to everything else

देशभर में हरियाणा खेती-बाड़ी और पशुपालन के लिए जानता जाता है। यहां के लोग पशुपालन बड़ी संख्या में करते हैं। यहां के लोग पशुओं की बच्चों की तरह सेवा करते हैं। आज ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है,

रोहतक (यकीन कुमार) : देशभर में हरियाणा खेती-बाड़ी और पशुपालन के लिए जानता जाता है। यहां के लोग पशुपालन बड़ी संख्या में करते हैं। यहां के लोग पशुओं की बच्चों की तरह सेवा करते हैं। आज ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है, रोहतक जिले के एक गांव में। यहां एक किसान ने अपनी भैंसों को गर्मी और मक्खी-मच्छरों से बचाने के लिए स्पेशल कमरा बनवाकर उसमें AC से लेकर सारी सुविधाएं दी हैं।

महम क्षेत्र के गांव बेडवा के रहने वाले विकास राणा एक किसान हैं। खेती-बाड़ी के साथ-साथ वह डेयरी फार्म का भी काम करते हैं। विकास राणा ने बताया कि उनका परिवार शुरु से ही खेती करता है। इसलिए घर के लिए दूध-दही की जरुरत होती है तो, शुरु से ही भैंसें रखते हैं। विकास ने बताया कि गर्मी के दिनों में उमस भरी गर्मी और मक्खी-मच्छरों से दूधारू भैंसे बहुत परेशान होती हैं। इस वजह से वह दूध भी काफी कम देती हैं। 

यूरोपियन देशों से आया आइडिया

PunjabKesari

विकास राणा ने बताया कि यूरोप के कई देशों में पशुओं की देखभाल बहुत अच्छे से की जाती है। यहीं से उन्हें भी आइडिया कि क्यों ने पशुओं के लिए वातावरण बेहतर बनाया जाए। इसके लिए उसने पशुओं के लिए AC लगाने की सोची। 

स्पेशल कमरा करवाया गया है तैयार

विकास ने बताया कि उसने अपने घर में पशुओं के लिए एक 20x12 के साइज़ का एक स्पेशल कमरा तैयार करवाया। जिसमें एक एसी लगवाया गया। इस कमरे में टायलें और छत पर फॉल सीलिंग करवाई गई है ताकि, मक्खी-मच्छरों से पशुओं को बचाया जा सके। वहीं फर्श पर पशुओं के लिए मैट लगवाया गया। यह मेट से फिसलन नहीं बनती और भैंसें आराम से बैठ सकती हैं। 

PunjabKesari

कमरे में लगवाया गया है बेड

किसान विकास राणा ने बताया कि उन्होंने इस कमरे की एक साइड में बेड भी लगवाया है। रात को पशुओं को कुछ हो जाए तो इमरजेंसी में उनकी संभाल करने के लिए एक आदमी हमेशा मौजूद रहता है। इसलिए उसके रेस्ट के लिए यह बेड लगवाया गया है। वहीं कमरे में एक सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया है जो फोन से कनेक्ट है। यह पशुओं के कमरे में नजर बनाकर रखता है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!