हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने HTET परीक्षा का परिणाम किया घोषित, देखने के लिए यहां करें क्लिक

Edited By vinod kumar, Updated: 21 Jan, 2021 09:02 PM

haryana education board declared the results of htet exam

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने वीरवार को एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) परीक्षा-2020 लेवल-1, 2 व 3 का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने कि लिए बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर क्लिक करें। इस परीक्षा में लेवल-1...

भिवानी (अशोक): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) परीक्षा-2020 लेवल-1, 2 व 3 का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने कि लिए बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर क्लिक करें। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 7.04 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 5.15 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) की कुल 4.07 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह तथा सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 2,37,806 अभ्यर्थी बैठे, जिनमें 70,112 पुरूष, 1,67,694 महिलाएं शामिल थे। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 66,883 अभ्यर्थी बैठे, जिनमें 20,553 पुरूषों में से 1,863 व 46,330 महिलाओं में से 2,843 पास हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 9.06 व महिलाओं अभ्यर्थियों का 6.14 प्रतिशत रहा। लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 95,820 अभ्यर्थी बैठे, जिनमें 26,413 पुरूषों में से 1,612 व 69,407 महिलाओं में से 3,322 पास हुई। इसमें पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 6.10 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 4.79 प्रतिशत रहा।

इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 75,103 अभ्यर्थी बैठे, जिनमें 23,146 पुरूषों में से 1,274 व 51,957 महिलाओं में से 1,782 पास हुई। इसमें पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 5.50 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 3.43 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया एचटेट परीक्षा-2020 से सम्बन्धित तीनों लेवल की फाइनल आंसर की बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर 22 जनवरी से उपलब्ध रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!