Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Jun, 2025 10:20 AM

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर विधानसभा में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार सुबह विधानसभा में 6:30 बजे योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया।
डेस्कः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर विधानसभा में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार सुबह विधानसभा में 6:30 बजे योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सैनी ने योग साधना की। यह शिविर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है।
यह योग अभ्यास सत्र विधान परिसर में गवर्नर गेट के सामने खुले परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य अपनी टीम के साथ विधायकों और विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों को योग अभ्यास कराया। यह कार्यक्रम हरियाणा आयुष विभाग और हरियाणा योग आयोग के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि योग एक उत्सव की तरह है, योग साधना की तरह है। स्वस्थ रहने में योग की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, विधायक और विधानसभा के अधिकारी शामिल हुए।
बता दें 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुरुक्षेत्र में भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा योग साधक हिस्सा लेंगे, जिसका नेतृत्व योग गुरु बाबा रामदेव करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)