आज कांग्रेस जिस ट्रैक पर चल रही है, उसी के कारण वह बार-बार मात खा रही है: कृष्ण बेदी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Dec, 2024 04:57 PM

haryana cabinet minister krishna bedi attack on congress

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस जिस ट्रैक पर चल रही है, उसी के कारण वह बार-बार मात खा रही है।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हर चुनाव और हर मोर्चे पर लगातार मात खा रही कांग्रेस को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बड़ा खुलासा किया है। बेदी ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। इस दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर कांग्रेस बार-बार क्यों मात खा रही है ? इसके साथ ही बेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हाल ही में पानीपत से शुरू की गई बीमा सखी योजना के मकसद समेत अपने विभाग की भविष्य की प्लानिंग का भी खुलासा किया। साथही उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को हरियाण के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नरवाना में आएंगे। मुख्यमंत्री की ओर से उस दिन नरवाना विधानसभा को कई प्रकार की सौगात दी जाएगी।

व्यवधान से कोई नहीं होता प्रतिपक्ष या विपक्ष की भूमिका में मजबूत

संसद में बार-बार लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में व्यवधान किए जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज कांग्रेस की स्थिति सबको पता चल चकी है, कि वह किस ट्रैक पर चल रही है। आज कांग्रेस जिस ट्रैक पर चल रही है, उसी के कारण वह बार-बार मात खा रही है। कांग्रेस का नेतृत्व आज देश की जनता की नब्ज को पहचान नहीं पा रहा है। व्यवधान खड़ा करके कोई भी दल प्रतिपक्ष या विपक्ष की भूमिका में खुद को मजबूत नहीं कर पाएगा। जनता सब देखती है कि कौन देश हित में काम कर रहा है और कौन नहीं। बेदी ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस की हास्यस्पद स्थिति है। वह लोग एक प्रांत में जाकर जिस दल के खिलाफ बोलते हैं, अगले प्रांत में उसी दल के साथ समझौता कर लेते हैं। कांग्रेस के नेता देश की सीमा की रक्षा करने वाले सैनिकों पर बम बरसाने वालों को सरकार आने पर सम्मानित करने की बात करते हैं। 

2014 से पहले जम्मू-कश्मीर का बॉर्डर पार करके देश की सीमा में कोई अहमदाबाद, सूरत, बड़ोदरा, भोपाल, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़ में घुसकर ब्लास्ट करके आसानी से वापस चला जाता था। उस समय सरकार की कोई जवाबदेही नहीं थी। आज देश की सीमा में कोई देश विरोधी ताकत घुसने की हिम्मत नहीं करती है। यदि कोई हिम्मत कर भी दें तो वह जम्मू-कश्मीर की सीमा पार नहीं कर पाता, उन्हें वहीं ढेर कर दिया जाता है। 10 साल में बीजेपी सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद पर नकेल डालने का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने उन्हें संरक्षण देने का काम किया था। आज कांग्रेस की पूरी पोल पट्टी खुल चुकी है। वह अपनी कमियों को छिपाने के लिए कभी अंबानी तो कभी अडाणी के झूठे जुमले घड़कर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं, लेकिन अब मतदाता कांग्रेस के झांसे में आने वाला नहीं है।
 
कांग्रेस में हिम्मत नहीं

कृष्ण बेदी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने पहले ही कह दिया था कि कांग्रेस में हिम्मत ही नहीं है कि वह अपना उम्मीदवार भी उतार दें। हालांकि कांग्रेस के कम संख्या बल की बात को स्वीकार करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आखिरकार उन्हें हिम्मत तो जुटानी चाहिए थी, लेकिन नेतृत्व और नेता विहिन के साथ दिशाहीन कांग्रर्स आज ढाई महीने बाद भी अपने 37 विधायकों में से नेता प्रतिपक्ष के लिए किसी एक व्यक्ति का चयन नहीं कर पाई है। आपसी मुद्दों को लेकर कांग्रेस के लोग सड़क पर लड़ाई लड़ रही है। बावरिया और उदयभान एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

पीएम ने दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए रेखा शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कृष्ण बेदी ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक जिला, प्रकोष्ठ और मोर्चों की टीम में काम किया है। रेखा शर्मा ने विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी की नीतियों को लागू किया। वह संगठन की पुरानी कार्यकर्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर अपने महिला सशक्तिकरण के मकसद को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। बेदी  कहा कि जिन्होंने भी पार्टी के लिए काम किया है, पार्टी भी उन्हें सम्मान देती है।

महिलाओं का जीवन सुरक्षित करने के लिए बनाई योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पानीपत से शुरू की गई बीमा सखी योजना को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब से लेकर अब तक उन्होंने विकास के मामले में पिछड़ने वाले किसान, मजदूर, युवा, सैनिक और महिलाओं के हित के ले कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाने का काम किया है। इसी पानीपत की एतिहासक धरा से प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। इसका परिणाम यह निकला कि बेटी की सुरक्षा भी हुई और संरक्षण भी हुआ। बेटियों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के रूप में द्रोपदी मुर्मू को एक महत्वपूर्ण सम्मान दिया, उसी प्रकार से शिक्षा, चिकित्सा और सेना के क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी बढ़े उसकी भी चिंता की। बेदी ने कहा कि बीमा के क्षेत्र में महिलाओं का कोई बड़ा रोल या योगदान नहीं था। 

पीएम मोदी ने इसके लिए बीमा सखी योजना बनाई और हमारा सौभाग्य है कि इस योजना को भी पानीपत की धरा से ही शुरू किया गया। बीमा सखी योजना के रूप में प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सशक्त करने का एक बहुत ही मजबूत कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बीमा एजेंट के रूप में महिलाओं की भागीदारी तो कम थी ही। वहीं, बीमा क्षेत्र में महिलाओं की पॉलिसी और उन्हें भागीदारी देने की स्थिति भी बहुत कमजोर थी। अब प्रधानमंत्री ने महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में और बीमारी पॉलिसी के दायरे में लाकर उनका जीवन सुरक्षित बनाने के लिए यह एक बड़ी योजना बनाई है।

पूरे प्रदेश में लगेंगे पेंशन संबंधी खुले दरबार

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि जल्द ही वह पूरे प्रदेश में खुले दरबार लगाने की शुरूआत करेंगे। उन्होंने बताया कि जनता की पेंशन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए पूरे प्रदेश में खुले दरबार लगाए जाएंगे। इसके अलावा विवाह शगुन योजना और डॉ. बीआर अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा भी की जाएगी। बेदी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी मंत्री और विधायक पार्टी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने में लगे हुए है, जल्द ही संकल्प पत्र के सभी वादों को पूरा कर दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!