Edited By Isha, Updated: 04 Feb, 2025 07:31 AM
सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आज कहोगी। इस दौरान हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तारीख तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू
चंडीगढ़: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आज कहोगी। इस दौरान हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तारीख तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है और मार्च के पहले हफ्ते तक जारी रहने की उम्मीद है।
बैठक से पहले 14 और 15 फरवरी को विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विधायकों को बजट व विधायी कार्य संबंधी जानकारी दी जाएगी। मंगलवार को ही हरियाणा में नए जिलों व उपमंडलों के गठन को लेकर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक होगी, जिसमें नए जिलों के गठन को लेकर आए प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।