Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Nov, 2025 06:56 PM

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक और मुक्त स्कूल) परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए अंक सुधार का अवसर प्रदान करना एक अच्छा कदम है।
हरियाणा डेस्कः हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक और मुक्त स्कूल) परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए अंक सुधार का अवसर प्रदान करना एक अच्छा कदम है। जो छात्र अपने अंक सुधारने के लिए इच्छुक हैं, उन्हें इस प्रक्रिया का पालन करना होगा।
आवेदन की तारीख
आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज
आवेदन करते समय छात्रों को अपने पहले के पास किए गए सर्टिफिकेट की सत्यापित कॉपी अपलोड करनी होगी। यह सत्यापन एक राजपत्रित अधिकारी या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल के प्राचार्य से कराना होगा।
परीक्षा शुल्क
अंक सुधार की परीक्षा के लिए छात्रों को 10,000 रुपए का परीक्षा शुल्क देना होगा। यह शुल्क आवेदन के साथ जमा करना होगा।
समय सीमा
जैसा कि पहले बताया गया है, आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024 है। इसके बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।