Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Mar, 2025 05:20 PM

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के एग्जाम खत्म होने वाले हैं। इसके साथ छात्रों को एग्जाम के परिणाम का इंतजार करने लगते हैं। ऐसे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का...
डेस्कः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के एग्जाम खत्म होने वाले हैं। इसके साथ छात्रों को एग्जाम के परिणाम का इंतजार करने लगते हैं। इसको लेकर अधिकारियों ने रणनीति तय कर ली है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम 45 दिनों के भीतर आएगा। एग्जाम को जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पेपरों की उत्तरपुस्तिका को चेक करने का कार्य ऑनलाइन नहीं होगा, बल्कि मैनुअल तरीके से किया जाएगा।
बता दें हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च तक संपन्न हो जाएगी। हरियाणा बोर्ड परीक्षा परिणाम 15 मई तक जारी करेगा। इसके अलावा हरियाणा बोर्ड ने अधिसूचना जारी की है कि जो एग्जाम रद्द हुए हैं वो 29 मार्च को जिला स्तर के परीक्षा केंद्रों पर करवा ली जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)