Edited By Saurabh Pal, Updated: 27 Nov, 2023 10:24 PM
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में सोमवार को करीब 2 घंटे कैबिनेट की बैठक चली। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर,...
डेस्कः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में सोमवार को करीब 2 घंटे कैबिनेट की बैठक चली। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर, 2023 से शुरू होगा। इसके साथ ही बैठक में हरियाणा राज्य की पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए में क्रम संख्या -1 से 7 जातियों नामतः अहेरिया, अहेरी, हेरी, हरि, तुरी या थोरी को हटाकर हरियाणा अनुसूचित जाति वर्ग सूची में शामिल किया गया है। अब इन जातियों को अनुसूचित जाति वर्ग का लाभ मिलेगा।
'गब्बर' के शहर में माहौल बिगाड़ने की साजिश ? सड़क पर मिले एक टन संदिग्ध मांस से अफरा-तफरी
शहर में एक बार फिर शरारती तत्वों तनाव का माहौल बन गया है। दरअसल मंडोर के पास जड़ौत रोड पर तिरपाल में ढका लगभग एक टन संदिग्ध मांस सड़क पर मिला है। जिसके बाद ही इलाके में लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। उपद्रवियों ने सड़क पर तिरपाल से ढक मांस छोड़ कर मौके से फरार हो गए।
सड़क पर झगड़ रहे महिला-पुरुष को रोकने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचाकर भागे खाकीधारी
हरियाणा में अपराध इतना बढ़ गया है कि अब खाकी भी अब सुरक्षित नहीं है। आए पुलिस कर्मियों पर हमले की खबरें आती रहती हैं। इस दौरान चरखी दादरी में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल पुलिस गश्त के दौरान बीच सड़क पर कुछ ग्रामीण हंगामा कर रहे थे। जिसे रोकने गई पुलिस टीम पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
पन्ना प्रमुख सम्मेनल में QR कोड स्कैन करने के बाद मिलेगी एंट्री, अंबाला में विज ने की इसकी शुरुआत
छावनी में आज देश का पहला QR कोड स्कैन पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया। पन्ना प्रमुख सम्मेन में गृहमंत्री अनिल विज स्वयं क्यूआर कोड को स्कैन कर मीटींग हॉल में प्रेवश किया। अंबाला छावनी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया,
सुशील गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ने के दिए संकेत, बोले, AAP सभी सीटों पर लड़ेगी Election
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने चरखी दादरी के बाढड़ा कस्बा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सुशील गुप्ता ने हरियाणा में विधानसभा का चुनाव लड़ने के संकेत दिए। साथ ही कहा कि हरियाणा में आप पार्टी का सीएम चेहरा का फैसला पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल तय करेंगे। यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और दिल्ली-पंजाब के विकास का मुद्दा लेकर फील्ड में उतरेंगे
हिंदुस्तान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रही आम आदमी पार्टी: डॉ. सुशील गुप्ताआम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को माण्डोठी के दादा सीता राम मंदिर में जनसभा की। इस दौरान इनेलो के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन दलाल इनेलो छोड़कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर हरियाणा में सरकार बनाने का संकल्प लिया।
Farmer Protest: किसानों का चंडीगढ़ कूच, 3 दिन डालेंगे डेरा...इन मांगों को पूरा कराने के लिए लगाएंगे जोर
किसान संगठन आज पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में कूच की तैयारी में है। किसानों की तरफ से यहां 26 से 28 नंवबर तक प्रदर्शन करने का प्लान बनाया गया है। बताया जा रहा है कि किसान आज से तीन दिन का प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान दिल्ली के सिंधु-टिकरी बॉर्डर पर हुए आंदोलन की तरह पूरा सामान लेकर पहुंचे हैं। मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में जमा होने के बाद किसान चंडीगढ़ की तरफ कूच करेंगे। किसानों का कहना है कि जहां पुलिस उन्हें रोकेगी, वे वहीं पर धरना लगा देंगे।
पानीपत पहुंचे CM खट्टर, जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का किया दावा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पानीपत जिले के गांव थिराना स्थित ज्ञानसरोवर ब्रह्माकुमारी पहुंचे। सीएम खट्टर ने मंच से ज्ञानसरोवर ब्रह्मकुमारी के योगदान के बारे में बात की और संबोधन के बाद नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक बस को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की। सीएम मनोहर लाल ने पूरे हरियाणा में ज्ञान सरोवर ब्रह्माकुमारी के इस नशे के खिलाफ अभियान की खूब सराहना की।
कैथल में HTET परीक्षा में शामिल होंगे साढ़े 9 हजार अभ्यर्थी, 16 परीक्षा केंद्रों पर होगा एग्जाम
जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा द्वारा 2 व 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली एचटैट की लिखित परीक्षा को लेकर सभी प्रकार इंतजाम करना सुनिश्चित करें। सभी परीक्षा केंद्रो पर सभी मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध हों। परीक्षा के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोताही सहन नहीं की जाएगी। सभी उड़नदस्ता अधिकारी/ड्यूटी मैजिस्ट्रेट समय पर परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करेंगे।
हाईकोर्ट में उजागर हुई बीजेपी-जेजेपी की सच्चाई; स्कूलों में बिजली, पानी व टॉयलेट तक नहींः भूपेंद्र हुड्डा
नए स्कूल बनाना तो दूर बीजेपी-जेजेपी सरकार पहले से स्थापित स्कूलों में बिजली, पानी, यहां तक कि लड़कियों को टॉयलेट तक मुहैया नहीं करवा रही है। गठबंधन सरकार की शर्मसार करने वाली यह सच्चाई हाई कोर्ट में उजागर हुई है।
जमीन बेंच कर डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे युवक को किया गया डिपोर्ट, 40 दिन की प्रताड़ना के बाद घर पहुंचे मनदीप की कहानी...
पंजाब के बाद अब हरियाणा के युवा भी बड़ी संख्या में विदेश का रुख कर रहे हैं। जींद जिले का दुड़ाना ऐसा गांव है, जहां के युवक जवान होते ही डॉलर कमाने की चाहत में विदेश चले जाते हैं। इस गांव की 2000 वोटों की आबादी है और गांव के लगभग 350 युवक-युवती विदेशों में रह रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)