पानीपत पहुंचे CM खट्टर, जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का किया दावा

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Nov, 2023 03:16 PM

claimed to become chief minister for the third time with the blessings public

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पानीपत जिले के गांव थिराना स्थित ज्ञानसरोवर ब्रह्माकुमारी पहुंचे। सीएम खट्टर ने मंच से ज्ञानसरोवर ब्रह्मकुमारी के योगदान के बारे में बात की और संबोधन के बाद नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक बस को हरी झंडी दिखाकर इस...

पानीपत (सचिन) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पानीपत जिले के गांव थिराना स्थित ज्ञानसरोवर ब्रह्माकुमारी पहुंचे। सीएम खट्टर ने मंच से ज्ञानसरोवर ब्रह्मकुमारी के योगदान के बारे में बात की और संबोधन के बाद नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक बस को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की। सीएम मनोहर लाल ने पूरे हरियाणा में ज्ञान सरोवर ब्रह्माकुमारी के इस नशे के खिलाफ अभियान की खूब सराहना की। 

इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं नशे के खिलाफ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जो नशे का नासूर युवाओं में पढ़ रहा है, इन सामाजिक संस्थाओं सरकारों के योगदान से इसको रोकने में सफलता जरूर मिलेगी। वहीं जनसंवाद रैली में पहुंचकर जनता का आशीर्वाद लेने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि जनता उन्हें जरूर आशीर्वाद देगी। जनता के आशीर्वाद से वह दो बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं और अब तीसरी बार भी सरकार लाकर मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने ज्ञान सरोवर ब्रह्माकुमारी कार्यक्रम में 21 लाख रुपए दान देने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन के मुख्य बिंदु  

  • इसी साल दो जनवरी को माउंटआबू में जाना हुआ
  • संस्था द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान अपने आप में प्रेरणा स्त्रोत
  • युवाओं को हमें नशे की तरफ़ जाने से रोकना होगा
  • पारिवारिक और सामाजिक संस्कार के सहारे ही युवाओं को नशे से दूर रख पाएंगे 
  • कैच दैम यंग की पॉलिसी पर चलते हुए हमें छोटी उम्र में ही उनको सही मार्ग दिखाना होगा 
  • सरकार सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर नशे के खिलाफ जनजागरण का काम कर रही हैं 
  • सरकार नशे की सप्लाई चैन को लगातार तोड़ने का कार्य कर रही है 
  • नशा तस्कर समाज और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं 
  • कुछ दिन पहले ही नशे के ख़िलाफ़ हमारी सरकार ने सभी ज़िलों में ड्रग फ्री साइक्लोथॉन का किया आयोजन
  • 5 मई को संत कबीर कुटीर से संत महापुरुषों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ कार्य करने का किया आह्वान

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!