Edited By Isha, Updated: 16 Jul, 2023 01:48 PM

सोनीपत के गांव भदाना की रहने वाली बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जॉर्डन देश में आयोजित 11 जुलाई से 15 जुलाई तक अंडर 15&20 एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं बेटी का घर पहुंचने पर गांव वालों...
सोनीपत (सन्नी मलिक ): सोनीपत के गांव भदाना की रहने वाली बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जॉर्डन देश में आयोजित 11 जुलाई से 15 जुलाई तक अंडर 15&20 एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं बेटी का घर पहुंचने पर गांव वालों ने फूल माला और ढोल नगाड़े से जोरदार स्वागत किया गया।
जॉर्डन देश मे 11 जुलाई से 15 जुलाई तक अंडर 15&20 एशियन चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 8 देशों के पहलवानों ने भाग लिया। इसी प्रतियोगिता में सोनीपत के गांव भदाना की रहने वाली बेटी संध्या ने पहली बार में ही एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। वही बेटी ने कुश्ती में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है।वही पदक जीतने के बाद घर पहुंचने पर गांव वालों ने बेटी का ढोल नगाड़ों के साथ और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वही इस मौके पर बेटी संध्या का कहना है कि उसने इस प्रतियोगिता के लिए सुबह शाम बहुत ज्यादा मेहनत की थी। जिसमें उसने कांस्य पदक हासिल किया है और अब उसका सपना ओलंपिक में खेलकर देश के लिए मेडल जीतना है।
वहीं संध्या की कुछ सीमा का कहना है कि शानदार बहुत ज्यादा मेहनत करती थी और उसने पहली बार ही चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था और उसके मेहनत के बतौर ही वह कांस्य पदक जीतकर वापस लोटी है। हमें बहुत खुशी है और आगे भी इस तरह की मेहनत वह बरकरार रखेगी। इसके बाद वह अन्य प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगी। वही संध्या के पिता का कहना है कि बेटी के मेडल जीतने पर वह बहुत खुश हैं और वह आशा करते हैं कि बेटी इसी तरह खेलती रहे और देश का नाम विदेशों में रोशन करती रहे।