यमुनानगर के हार्दिक गर्ग ने NDA में पाया ऑल इंडिया में दूसरा रैंक

Edited By Saurabh Pal, Updated: 27 Oct, 2024 07:58 PM

hardik garg of yamunanagar got second rank in all india in nda

हरियाणा के यमुनानगर के हार्दिक गर्ग ने NDA की UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। हार्दिक गर्ग की इस सफलता पर परिजनों में काफी खुशी है। रिश्तेदार उन्हें जाकर बधाइयां दे रहे हैं।

यमुनानगर (सुरिंदर मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर के हार्दिक गर्ग ने NDA की UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। हार्दिक गर्ग की इस सफलता पर परिजनों में काफी खुशी है। रिश्तेदार उन्हें जाकर बधाइयां दे रहे हैं। उसकी इस सफलता पर परिजनों में काफी खुशी है। आसपास के लोग उन्हें बधाइयां देने आ रहे हैं।

3 साल की ट्रेंनिंग पुणे में होगी शुरु

हार्दिक के पिता डॉ दिनेश गर्ग और माता दीपिका गर्ग का कहना है कि उनके बेटे हार्दिक को बचपन से ही मिलिट्री में जाकर देश सेवा करने का जज्बा था। और उसी को लेकर वह दिन-रात परिवार में बात करता रहता था। उसी को लेकर उसने तैयारी की, जिसमें सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि हार्दिक बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। वह जो भी लक्ष्य निर्धारित करता है उसमें सफलता हासिल करता रहा है। इसी के चलते परिजनों ने कभी उसे किसी तरह की कमी नहीं होने दी, उसकी हर स्तर पर साथ दिया और समर्थन किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!