Edited By Manisha rana, Updated: 11 Jul, 2022 04:06 PM
![hansi sp nitika gehlot inaugurated cyber police station](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_7image_16_05_503528027hisar-ll.jpg)
हांसी में साइबर थाने का सोमवार को एसपी नितिका गहलोत ने उद्घाटन किया। साइबर थाने के खुलने से हांसी में बढ़ते साइबर क्राइम पर रोक लगेगी...
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में साइबर थाने का सोमवार को एसपी नितिका गहलोत ने उद्घाटन किया। साइबर थाने के खुलने से हांसी में बढ़ते साइबर क्राइम पर रोक लगेगी। इसके अलावा थाने में आने वाले फरियादियों व थाने के कर्मचारियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। थाने में बने मित्र कक्ष में साइबर थाने को खोला गया है। साइबर थाने का इंचार्ज पीएसआई सुभाष को लगाया गया है। वह पहले साइबर अपराध शाखा में भी काम कर चुके हैं। फिलहाल साइबर थाना में एक एएसआई, दो मुख्य सिपाही, 3 कांस्टेबल समेत कुल 7 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
एसपी हांसी नितिका गहलोत ने बताया कि डीजीपी हरियाणा के आदेश पर सभी जिलों में साइबर थाने खोले जा रहे हैं। इसके तहत ही हांसी में भी साइबर थाना खोला गया है। यदि किसी भी थाने में साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत आती है, तो वह भी दर्ज की जाएगी। साइबर थाना में साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायत सीधे भी दर्ज करवाई जाएगी। समय-समय पर एजेंसी के माध्यम से टीम को साइबर की तकनीकियों के बारे में बताया जाएगा, ताकि साइबर से जुड़े अपराध पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द ट्रेस किया जाए। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता भी जरुरी है। पुलिस की ओर से साइबर ठगी से बचने के लिए समय-समय पर एडवाइजरी भी जारी की जाती है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध होने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व साइबर कंप्लेंट पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)