Edited By Manisha rana, Updated: 07 Nov, 2024 11:33 AM
जींद एसपी पर लगे आरोपों का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि हरियाणा के एक HCS अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत मानव आयोग दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, सीएम विंडो, एससी आयोग, डीजीपी,एसपी को की है।
हांसी (संदीप सैनी) : जींद एसपी पर लगे आरोपों का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि हरियाणा के एक HCS अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत मानव आयोग दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, सीएम विंडो, एससी आयोग, डीजीपी, एसपी को की है।
बताया जा रहा है कि जिस HCS अधिकारी पर आरोप लगे है वो SDM की पोस्ट पर पोस्टेड है। इस मामले में HCS अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया और वो अचानक छुट्टी पर चले गए। शिकायत में कर्मचारियों ने बताया कि 2020 से वह मसाज का काम करता है, उसे ठेका प्रथा के तहत नौकरी मिली थी। वह एचसीएस अधिकारी के संपर्क में आया। एचसीएस ने उसे मसाज करने के लिए बुलाया। कई दिन तक ऐसा चलता रहा, लेकिन बाद में अधिकारी ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिस्तौल दिखाकर उसे धमकाया गया और पिस्तौल के बल पर उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़ित ने एचसीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)