Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Jan, 2025 06:30 PM
सोहना के हनुमान बगीची के समीप मंडी गेट पर स्थित एक किराना की दुकान में बिजली का शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। इस आगजनी में दुकान के अंदर करीब 10 लाख रुपये का समान जलकर खाक हो गया।
सोहना (सतीश कुमार): हनुमान बगीची के समीप मंडी गेट पर स्थित एक किराना की दुकान में बिजली का शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। दुकान में आग लगने के कारण हड़कंप मच गया। स्थानीय दुकानदारों ने बाल्टियों से ही पानी डाल कर आग पर काबू कर लिया। इस आगजनी में दुकान के अंदर करीब 10 लाख रुपये का समान जलकर खाक हो गया।
दुकान मालिक ने बताया कि वह रोजाना की तरह बुधवार को भी रात करीब 9 बजे अपनी दुकान को बंद करके गए थे। लेकिन रात करीब करीब साढ़े 10 बजे नजदीकी दुकानदार ने उन्हें फोन पर दुकान के अंदर आग लगने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही 5 मिनट के अंदर दुकान पर पहुंच गया और आग की सूचना फायर विभाग को दी। लेकिन जबतक फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक स्थानीय दुकानदारों ने बाल्टियों से ही पानी डाल कर आग पर काबू कर लिया।
बता दें कि जिस दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है वह बीच मार्केट में है। लेकिन गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)