बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर सरकार का कड़ा एक्शन, नाम किए जाएंगे सार्वजनिक

Edited By Isha, Updated: 26 Mar, 2025 05:15 PM

government will take strict action against schools

हरियाणा में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की सूची शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। सूची के तैयार होने पर

चंडीगढ़: हरियाणा में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की सूची शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। सूची के तैयार होने पर बिना मान्यता के चल रहे सभी स्कूलों के नाम 2 समाचार पत्रों (हिंदी व अंग्रेजी) में प्रकाशित की जाएगी।  


282 बिना मान्यता के 
अब तक 282 ऐसे स्कूल सामने आए हैं, जो कि बिना मान्यता के चल रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेशों को लेकर निदेशक सेकेंडरी ने सभी डीईओ को लेटर जारी किया है। इसमें बिना मान्यता चल रहे निजी स्कूलों पर तीन दिन के भीतर कार्रवाई करने को कहा है। 

ये है पूरा मामला
प्रदेश में बिना मान्यता चल रहे निजी स्कूलों को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर को गई थी, जिसमें याचिकाकर्ता ने हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम के प्रावधानों के उल्लंघन में अवैध रूप से चल रहे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश देने और अवैध, गैर मान्यता प्राप्त, अनाधिकृत स्कूलों को विस्तार देने के लिए प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया गया था।  इस पर हाईकार्ट ने आदेश के तहत अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 26 फरवरी 2024 से पहले हल्फनामा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था कि इन स्कूलों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।
 

 

 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!