1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, बेचने से पहले पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 30 Mar, 2024 01:54 PM

government procurement of wheat will start from april 1

किसानों का पीले सोना यानि गेहूं पककर तैयार हो गई है। जिसके बाद से अब किसान अपने पीले सोने को समेटने लगे हुए हैं। ताकि समय रहते फसल को मंडी में ले जाया जा सके।

रादौर (कुलदीप सैनी): किसानों का पीले सोना यानि गेहूं पककर तैयार हो गई है। जिसके बाद से अब किसान अपने पीले सोने को समेटने लगे हुए हैं। ताकि समय रहते फसल को मंडी में ले जाया जा सके। वहीं मंडी में भी खरीद को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। मंडी अधिकारी का कहना है कि गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से की जाएगी। उन्होंने किसानों को खरीद से पूर्व फसल पंजीकरण और मंडी में फसल को सुखाकर लाने की अपील की है, ताकि किसानों को मंडी में किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़ी।   

मंडी सुपरवाइजर मनोज कुमार ने बताया कि गेहूं खरीद की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। गेहूं का समर्थन मूल्य 2,275 रुपए है। किसानों के लिए पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई, वहीं उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान फसल को मंडी में बेचने से पहले अपनी गेहूं को सुखाकर लाएं ताकि उसमें 12 फीसदी से अधिक नमी न हो। वहीं उन्होंने कहा कि उसी किसान की गेहूं खरीद जाएगी, जिसका ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ के तहत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!