Edited By Isha, Updated: 23 Oct, 2024 06:23 PM
हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार के ग्रुप डी के नियमित कर्मचारियों को 12,000 रुपये का ब्याज मुक्त फेस्टिवल एडवांस देने का निर्णय लिया है।
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी ): हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार के ग्रुप डी के नियमित कर्मचारियों को 12,000 रुपये का ब्याज मुक्त फेस्टिवल एडवांस देने का निर्णय लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इस निर्णय से राज्य सरकार के ग्रुप डी के नियमित कर्मचारियों को 15.75 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। एडवांस राशि ब्याज मुक्त होगी और अधिकतम 10 मासिक किश्तों में इसकी अदायगी की जा सकेगी।