Sonali Phogat की मौत की CBI जांच हो तो बड़े-बड़े मगरमच्छ होंगे बेनकाब: नवीन जयहिंद

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 24 Aug, 2022 07:59 PM

goverment is under suspect for not ordering cbi inquiry naveen jaihind

नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार का ऐसा रवैया किसी बड़े षडयंत्र की ओर इशारा करता है। यदि इस मामले में सही प्रकार से जांच हो तो छोटी मछली ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े मगरमच्छ भी सामने आएंगे।

रोहतक(दीपक): सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत के मामले में सबसे पहले सीबीआई जांच की मांग करने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने एक बार फिर इस मामले को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं। उन्होंने मामले में कार्रवाई ना होने को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। जयहिंद ने कहा कि सरकार सीबीआई जांच से क्यों बच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का ऐसा रवैया किसी बड़े षडयंत्र की ओर इशारा करता है। नवीन जयहिंद ने कहा कि यदि इस मामले में सही प्रकार से जांच हो तो छोटी मछली ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े मगरमच्छ भी सामने आएंगे। इसलिए सरकार को परिवार की मांग मानते हुए इस मामले की सीबीआई जांच करवानी चाहिए, ताकि सोनाली की मौत के राज से पर्दा उठ सके।

 

हिसार में सोनाली के परिवार ने भी न्याय के लिए लगाई गुहार

 

सोनाली फोगाट की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज ना होने पर हिसार में परिवार का भी गुस्सा फूटा। सोनाली के परिवार ने भाजपा सरकार से भी मदद की अपील की है। परिवार का कहना है कि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गोवा में सोनाली का पोस्टमार्टम करने का भी हमनें विरोध किया है, लेकिन उन्हें बॉडी भी हैंडओवर नहीं की जा रही है। इसी के साथ परिवार वालों ने बीजेपी पर भी कोई मदद ना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सोनाली ने 10 साल तक पार्टी की सेवा की है। इसके बावजूद कंवरपाल गुज्जर के अलावा किसी ने भी हमारी बात नहीं सुनी है। इसलिए उनके परिवार वालों ने मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से न्याय की गुहार लगाई है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!