गोल्ड जीतेगा पहलवान तो पीला नहीं काला सोना मिलेगा: धनखड़

Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 02 Jul, 2018 01:07 PM

gold winner wrestler om prakash dhankar murrah breed buffalo

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने घोषणा की है कि जो खिलाड़ी खेलों में गोल्ड जीतकर लाएगा उसे पीला नहीं बल्कि काला सोना (मुर्राह नस्ल की भैंस) सरकार की तरफ से प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। धनखड़ रविवार को मूक-बधिर पहलवान अमित के कुश्ती में गोल्ड जीतने...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने घोषणा की है कि जो खिलाड़ी खेलों में गोल्ड जीतकर लाएगा उसे पीला नहीं बल्कि काला सोना (मुर्राह नस्ल की भैंस) सरकार की तरफ से प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। धनखड़ रविवार को मूक-बधिर पहलवान अमित के कुश्ती में गोल्ड जीतने पर आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने अमित पहलवान को भी सरकार की तरफ से मुर्राह नस्ल की भैंस दिए जाने की घोषणा की। 

धनखड़ ने इस मौके पर कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद से खिलाड़ियों के हित में अनेक कल्याणकारी नीतियां बनाई हैं जिसका लाभ खिलाड़ी को हो भी रहा है लेकिन विपक्षी लोग इस मामले में भी राजनीतिक रोटियां सेंक कर खिलाड़ियों को गुमराह करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने खरीफ की फसलों से किसानों को डेढ़ गुना दाम दिए जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों की आय 2022 तक डबल करने की देश के प्रधानमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं। मंत्री ने झज्जर के बादली सब-डिवीजन के गांव माछरौली में भी जांगड़ा समाज की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत की। यहां उन्होंने जांगड़ा धर्मशाला का उद्घाटन किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!