Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Apr, 2025 12:52 PM

सोनीपत मार्ग स्थित बीधल गांव में खड़ी एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी से पुलिस ने अवैध शराब की 200 पेटियां बरामद की। ये पेटियां पिकअप गाड़ी में प्लास्टिक की क्रेटों के पीछे छुपाई हुई थी। गाड़ी का मालिक सोनीपत के गूमड़ गांव का एक व्यक्ति बताया गया,...
गोहाना (सुनील जिंदल) : सोनीपत मार्ग स्थित बीधल गांव में खड़ी एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी से पुलिस ने अवैध शराब की 200 पेटियां बरामद की। ये पेटियां पिकअप गाड़ी में प्लास्टिक की क्रेटों के पीछे छुपाई हुई थी। गाड़ी का मालिक सोनीपत के गूमड़ गांव का एक व्यक्ति बताया गया, जिस पर पुलिस ने गोहाना सदर थाने में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार सदर थाने की पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बीधल गांव के सामने डिस्पेंसरी की दीवार के साथ एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी खड़ी है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस को सूचना के मुताबिक समान नंबर की पिकअप गाड़ी खड़ी मिली। गाड़ी के आगे पीले रंग की नंबर प्लेट लगी हुई थी, लेकिन पीछे के हिस्से पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। मौके पर पूछताछ करने पर गाड़ी के मालिक की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। लेकिन गाड़ी के ई-चालान की जांच करने पर पिकअप गाड़ी का मालिक गूमड़ गांव का बताया जा रहा है।
गोहाना सदर थाने में केस दर्ज
पुलिस ने रिकॉर्ड में दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब नंबर बंद मिला। गाड़ी के पीछे का दरवाजा खोल पुलिस ने तलाशी ली, तब प्लास्टिक की क्रेटों के पीछे अवैध शराब की 200 पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने अवैध शराब के साथ पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में ले कर जब्त कर लिया। इस संबंध में गोहाना सदर थाने में केस दर्ज किया गया।
अवैध शराब से भरा पिकअप बरामद किया: पुलिस अधिकारी
इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना के आधापर गाड़ी को चेक किया है। उसमें से 200 अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और पिकअप के मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)