Waqf संशोधन कानून पर मंत्री अरविंद शर्मा का बड़ा बयान, भ्रमित करने वालों पर जमकर बरसे

Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Apr, 2025 02:34 PM

gohana news arvind sharma statement on waqf amendment act

गोहाना में जेल, पर्यटन और सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने का वक्फ संशोधन कानून को लेकर दिया बयान दिया है। अरविंग शर्मा बोले कि संसद में 8 घंटे बहस के बाद पास हुआ है। उसके बाद राज्यसभा में भी पास होने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद कानून...

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना में जेल, पर्यटन और सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने का वक्फ संशोधन कानून को लेकर दिया बयान दिया है। अरविंग शर्मा बोले कि संसद में 8 घंटे बहस के बाद पास हुआ है। उसके बाद राज्यसभा में भी पास होने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद कानून बन गया है। 

विपक्ष के नेताओं पर विरोध करने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद में तो विरोध करते है, जबकि संसद के बाहर भी उन्होंने माना कि पहले वाला वक्फ कानून सही नहीं था। यह देश और मुसलमानों के हित में है। पश्चिमी बंगाल में हिंसा होने पर कहा कि उन्होंने अपने निजी हित को लेकर जो गलती की हुई है, उसको अब ठीक करने का समय आ गया। बीजेपी ने कभी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई है। 

आपको बता दें कि मंत्री अरविंद शर्मा गोहाना की पुरानी अजान मंडी में भगवान महावीर की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी रिटा शर्मा मौजूद रहीं। जहां उन्होंने भजनकीर्तन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा गेहूं की खरीद और धीमी गति से हो रहे उठान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!