Edited By Yakeen Kumar, Updated: 31 Dec, 2025 04:44 PM

अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में 9 साल की बच्ची के साथ एक्स-रे जांच के दौरान छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में 9 साल की बच्ची के साथ एक्स-रे जांच के दौरान छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ छाती का एक्स-रे करवाने अस्पताल पहुंची थी। जांच के बाद जैसे ही बच्ची एक्स-रे रूम से बाहर आई, उसने कांपते हुए अपनी बहन को अंदर हुए शर्मनाक कृत्य के बारे में बताया।
पीड़िता की बहन ने तुरंत आरोपी रेडियोग्राफर से सवाल किए और गुस्से में उसकी पिटाई भी कर दी। शोर सुनकर अस्पताल के अन्य मरीज और परिजन भी मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी रेडियोग्राफर को अस्पताल के भीतर पैदल ले जाकर कान पकड़ने माफी मंगवाई।
जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले CRPF में सेवाएं दे चुका है और नागरिक अस्पताल में भी उस पर इसी तरह के कृत्यों के आरोप पहले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अब आरोपी के पुराने रिकॉर्ड की भी गहन जांच कर रही है। वहीं, बच्ची का मेडिकल करवाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)