Rohtak: भाई की तेरहवीं में पैरोल पर पहुंचा Gangster सुमित प्लोटरा, शराब ठेके पर हुई थी 3 युवकों की हत्या

Edited By Manisha rana, Updated: 29 Sep, 2024 12:18 PM

gangster sumit plotra arrived on parole for his brother s terhvi

रोहतक जिले के बोहर गांव निवासी अमित उर्फ मोनू सहित तीन युवकों की हत्या के 10 दिन बाद भी पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। वहीं आज अमित उर्फ मोनू की तेरहवीं पर उसका भाई गैंगस्टर सुमित प्लोटरा पैरोल से घर पहुंचा और हवन आहूति देकर भाई की...

रोहतक : रोहतक जिले के बोहर गांव निवासी अमित उर्फ मोनू सहित तीन युवकों की हत्या के 10 दिन बाद भी पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। वहीं आज अमित उर्फ मोनू की तेरहवीं पर उसका भाई गैंगस्टर सुमित प्लोटरा पैरोल से घर पहुंचा और हवन आहूति देकर भाई की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 

गांव को छावनी में किया तब्दील

बताया जा रहा है कि सुबह से ही बोहर में पुलिस बल की नियुक्ति कर दी गई थी। चूंकि गैंगस्टर सुमित प्लोटरा पेरोल पर बोहर के लिए सुनारिया जेल से लाया जाना था। पुलिस बल ने उसके घर जाने वाले रास्तों से लेकर मकानों की छतों और अन्य स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। गांव के सभी मार्गों पर पुलिस तैनात किया गया था। जिससे किसी तरह की कोई गैंगवार न हो पाए।

3 की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि 19 सितंबर को बलियाना मोड पर शराब के ठेके पर बैठे बोहर गांव निवासी गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई अमित उर्फ मोनू, जयदीप और विनय पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी, जबकि इस हमले में अनुज राणा और मनोज भी गोली लगने से घायल हुए थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!