Edited By Manisha rana, Updated: 23 Dec, 2024 10:48 AM
हरियाणा के पंचकूला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें तीनों की मौत हो गई है। मृतकों में दो युवक और युवती भी शामिल है।
पंचकूला (उमंग) : हरियाणा के पंचकूला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें तीनों की मौत हो गई है। मृतकों में दो युवक और युवती भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।
2 मृतकों की फाइल फोटो
रोहित भारद्वाज पुत्र अनिल भारद्वाज वासी जिरकपुर की जन्म दिवस की पार्टी सल्तनत होटल पिंजौर में मनाने लड़के व लड़कियां आए थे। जो थाना क्षेत्र पिंजौर की अमरावती चौंकी के एरिया के गांव बुर्ज कोटिया में पडता हैं। इस होटल के बाहर पार्किंग में एक स्कॉर्पियो में 2 लड़के व एक लड़की बैठे थे, जिन पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी । फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें विक्की, विनित वासी दिल्ली व एक लडकी निया वासी हिसार कैंट की मौत हो गई।
मृतक दोनों लड़के सगे मामा-भांजा
सल्तनत होटल के मैनेजर मनील मोंगिया व कर्मचारी मौके से फरार है। डी.सी.पी. मुकेश मल्होत्रा, डी.सी.पी. मनप्रीत सूदन, डी.एस.पी. कालका व चौकी ईचार्ज अमरावती मौके पर मौजूद हैं। पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। मृतकों के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक दोनों लड़के सगे मामा-भांजा बताए जा रहे है। मृतक विक्की के खिलाफ वर्ष 2019 में थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मुकदमा दर्ज किया गया था, विक्की वासी दिल्ली अपराधी किस्म का था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)