Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 14 Jan, 2025 03:13 PM
गुड़गांव का अशोक विहार इलाका आज सुबह गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बाइक सवार बदमाशों ने एक घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में घर के शीशे सहित दीवार पर गोलियां लगी हैं।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव का अशोक विहार इलाका आज सुबह गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बाइक सवार बदमाशों ने एक घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में घर के शीशे सहित दीवार पर गोलियां लगी हैं। सूचना मिलते ही जब गुड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लोगों की मानें तो वारदात के बाद बदमाश घर में कुछ पर्चियां फेंक गए जिसमें कौशल चौधरी गैंग के गुर्गों के नाम लिखे हुए हैं। वहीं, वारदात के पीछे कौशल चौधरी गैंग का नाम आने के बाद गुड़गांव पुलिस ने भी चुप्पी साध ली है। थाना प्रभारी से लेकर डीसीपी स्तर के अधिकारी भी मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-12 में रहने वाले राम निवास ने अशोक विहार में यह मकान बनाया है। राम निवास का कंस्ट्रक्शन का कार्य है। आज इस मकान का मुहूर्त होना था। लोगों की मानें तो मुहूर्त से पहले राम निवास के बेटे ने यहां रुकना था, लेकिन वह रात को नहीं रुका। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह सुबह यहां बाइक पर आए दो बदमाशों ने मकान की पहली मंजिल को अपना निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां चलने की आवाज को लोगों ने त्यौहार के कारण आतिशबाजी मान लिया और अपने घर पर ही रहे। सुबह जब लोग उठे और घर से बाहर निकले तो पाया कि गोलियों के खोल सड़क पर पड़े हैं और मकान पर गोलियां दागी हुई हैं। इस पर उन्होंने इसकी सूचना राम निवास के परिवार को और पुलिस को दी। यहां मौजूद लोगों को इस मकान से दो पर्चियां मिली जिस पर कौशल चौधरी गैंग का नाम लिखा हुआ है। इसमें गैंग के चार गुर्गों का नाम लिखा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि कौशल चौधरी गैंग द्वारा दहशत फैलाने और रंगदारी के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन रंगदारी से संबंधित कोई पर्ची नहीं मिली है। ऐसे में इसे कोई रंजिश भी माना जा रहा है।
वहीं, मामले में जब गुड़गांव पुलिस के थाना प्रभारी व एसीपी नवीन से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि अभी वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल वारदात के कारणों का कुछ पता नहीं लगा है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद ही वह कुछ कह पाएंगे। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है उससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। अब देखना यह होगा कि मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है और इस वारदात के कारणों का कब तक रहस्य उजागर करती है।