Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 20 May, 2025 09:20 AM

देर रात को अतुल कटारिया चौक पर एक फर्नीचर शाेरूम में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटे कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी। सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक करीब 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू...
गुड़गांव, (ब्यूरो): देर रात को अतुल कटारिया चौक पर एक फर्नीचर शाेरूम में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटे कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी। सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक करीब 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस स्थान पर यह घटना हुई उससे चंद कदमों की दूरी पर ही एयरफोर्स स्टेशन है। इस घटना से निपटने के लिए सिविल डिफेंस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था। दमकल अधिकारियों की मानें तो आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है, लेकिन इस आग में शोरूम का टॉप फ्लोर जलकर राख हो गया। चश्मदीद अंकित की मानें तो आग की लपटें करीब 10 फीट उंची तक दिखाई दी हैं। दमकल की गाड़ियों ने भी आग बुझाने के लिए करीब 50 चक्कर पानी भरने में लगाए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।
दमकल अधिकारी नरेंद्र सिंह की मानें तो अतुल कटारिया चौक पर कृष्णा फर्नीचर के नाम से एक बड़ा फर्नीचर का शोरूम है। इस शोरूम में अज्ञात कारणों से टॉप फ्लोर पर आग लग गई। आग की लपटे देखकर देर रात करीब सवा 12 बजे लोगों से इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर भीम नगर फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन यहां आग की लपटे देखकर अन्य फायर स्टेशनों से भी तुरंत ही गाड़ियों को मौके पर बुला लिया। एहतियाद के तौर पर सिविल डिफेंकस व एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। टाॅप फ्लोर पर आग होने के कारण दिक्कत आई, लेकिन प्रयासों से शोरूम के अन्य सभी फ्लोर को बचा लिया गया।
यहां आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों ने न केवल शोरूम के चारों ओर से पानी की बौछार करनी शुरू कर दी बल्कि फ्लाईओवर के उपर से भी एक गाड़ी के माध्यम से पानी की बौछार की गई ताकि आग पर काबू पाया जा सके। इस घटना में आसपास की दुकानों को जलने से बचा लिया गया। करीब सात घंटे तक दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए मशक्कत की। इस दौरान सिविल डिफेंस की भी हेल्प ली गई जबकि एसडीआरएफ को बैकअप के लिए रखा गया था।अधिकारियों की मानें तो फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। जांच के बाद आग के कारणों का पता लग पाएगा।