उपहार भेजने के नाम पर विदेशी युवती ने युवक से ठगे हजारों रुपए,फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 20 Dec, 2022 05:53 PM

friendship with a foreign girl on facebook was heavy on the young man

आज कल के युवाओं का सोशल मीडिया पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। वो हर चीज को इसी प्लेटफार्म पर पाना चाहते है। जिसमें नौकरी और विदेश जाने की चाह शामिल है।

कैथल(जयपाल): आज कल के युवाओं का सोशल मीडिया पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। वो हर चीज को इसी प्लेटफार्म पर पाना चाहते है। जिसमें नौकरी और विदेश जाने की चाह शामिल है। ऐसा ही एक मामला कैथल से निकलकर सामने आया है,जहां एक युवक से विदेशी युवती ने उपहार के नाम पर 35 हजार पांच सौ रुपए की धोखाधड़ी की। जिसके बाद युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने फेसबुक पर कोरियर भेजने वाले खिलाफ धारा 420 के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

 

बता दें कि सुभाष नगर नानक पुरी कॉलोनी निवासी नरेश कुमार ने एसपी को दी शिकायत में कहा है कि उसने फेसबुक पर नरेश के नाम से आईडी बना रखी है। उसके पास रेजिना जॉन्स के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जो उसने एक्सेप्ट कर ली। फेसबुक पर कुछ देर बाद करने के बाद रेजिना जॉन्स ने फेसबुक पर ढंग से बात न होने की कहकर उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा। जिसके बाद युवक ने अपना व्हाट्सएप नंबर दे दिया। इस दौरान व्हाट्सएप पर बात होने के बाद नरेश ने उससे कहा कि क्या वह उसे उसकी कंपनी में जॉब दिलवा सकती है। साथ ही कहा कि उसे कुछ पैसों की जरूरत है। जिसके बाद रेजिना ने कहा कि वह उसे पैसे अकाउंट में नहीं दे सकती है। इसके लिए वह कोरियर से गिफ्ट भेज सकती है।

 

जिसके बाद उसने युवक से आईडी मांगी और एक कोरियर भेज दी, जिसमें लिखा था कि 35500 की पेमेंट करने के बाद ही उसे यह कोरियर मिलेगा। 10 नवंबर को उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि आपका पार्सल आया है। उसमें कुछ फोन, पेड गोल्ड और वॉच गोल्ड के साथ 50 हजार पाउंड हैं। आप को पार्सल घर के पते पर लेने के लिए 35 हजार 500 भेजने पड़ेंगे। मै आपको अकाउंट नंबर भेज रहा हूं। आप उसमें पैसे डाल दो तो वह उसे पार्सल भेज देगा। फोन करने वाले ने अपना नाम आकाश कुमार अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और पैन नंबर भी भेजा। उसने यकीन करके 35 हजार 500 अपने खाते से उसके खाते में डाल दिए। उसके पास न कोरियर आया और ना ही उसके रुपए वापस आए। इस तरह से उसके साथ ठगी की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!