Edited By Isha, Updated: 25 Dec, 2024 06:28 PM
साइबर क्राइम थाना मानेसर क्षेत्र में जालसाज ने बैंक खाता की केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एक युवक से 8.51 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम: साइबर क्राइम थाना मानेसर क्षेत्र में जालसाज ने बैंक खाता की केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एक युवक से 8.51 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
झज्जर निवासी हरकेश ने शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के खेड़कीदौला में पिछले 20 साल से अपनी बुआ के घर पर रह रहा है। 21 दिसंबर को उसके व्हॉट्सअप पर बैंक केवाईसी अपडेट कराने का एक मैसेज आया। गलती से हरकेश ने मैसेज के लिंक पर क्लिक कर दिया।
लिंक खुलने पर दिए गए परफॉर्मा पर पीएनबी का लोगो लगा हुआ था। लिंक में कस्टमर की डिटेल डालने के लिए कहा गया था। हरकेश को अनजान नंबर से पिन चेंज होने का मैसेज आया। 22 दिसंबर को उसके पीएनबी अकाउंट से दो बार में कुल 8.51 लाख रुपये डेबिट होने के मैसेज आए। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।