Stock market में मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी: युवक को  इस तरीके से फसाया...3.60 लाख  ठगे

Edited By Isha, Updated: 31 Oct, 2024 01:16 PM

fraud by luring huge profits in stock market

साइबर ठगों ने हांसी की हनुमान कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को स्टॉक मार्केट में रुपए कमाने का लालच देकर 3 लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पीड़ित

हिसार: साइबर ठगों ने हांसी की हनुमान कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को स्टॉक मार्केट में रुपए कमाने का लालच देकर 3 लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पीड़ित हनुमान कालोनी निवासी सुरेश की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।

 
पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को उसने एक वॉट्सऐप ग्रुप ज्वाइन किया था। इस ग्रुप का एडमिन करण बिरला नाम का व्यक्ति था जो ग्रुप में प्रतिदिन स्टॉक मार्केट में रुपए लगाने की सलाह देता था। इसके बाद उसने एक दिन वॉट्सऐप चैट के माध्यम से उससे बात की। जिस पर उसने स्टाक मार्केट में रुपए लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया और वह उसके झांसे में फंस गया। इसके बाद आरोपी ने उसके पास एचडीएफसी विप एप्लिकेशन का लिंक भेजा और भेजे गए लिंक के जरिए रुपए इंवेस्ट करने के लिए कहा।

सुरेश कुमार ने बताया कि स्टॉक मार्केट में लगाने के लिए आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खातों में 17 जुलाई को 50 हजार रुपए और 18 जुलाई को 1 लाख 70 हजार व 19 अगस्त को 1 लाख रुपए भेज दिए। इसके बाद उन्होंने एक टेलीग्राम युजरनेम विजय सर ऑफिशियल पर चैट करके आधे घंटे में रुपए डबल करने का झांसा देकर अलग-अलग पेटीएम के स्कैनर पर कुल 40 हजार रुपए डलवा लिए। सुरेश ने बताया कि कुछ समय बाद अलग अलग सर्विस के नाम से और रुपए डलवाने के लिए कहा, जो उसने नहीं डाले। इसके बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया, जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!